जंगली मन (कविता)

इन हरे भरे जंगली पेड़ों जैसे
मैं भी हरी भरी हो जाऊँ
मनचाहा आकार ले लूँ
कितनी भी बढ़ जाऊँ
फैल जाऊँ दूर-दूर तक
या आकाश को छू जाऊँ
रोकना न तुम
आँधी हो या तूफ़ान
चाहे हो जाए अतिवृष्टि
सब सहलूँगी मैं
मुझे बढ़ने देना तुम
आए कोई बाधाएँ
या कोई हों सीमाएँ
घेरा वो तोड़ देना तुम
बहूँ किसी पहाड़ से
निर्झरिणी सी उन्मुक्त
बन जाऊँ कोई झरना
भर लेना अंजुली में या
जी भर के नहा लेना तुम
बनूँ अगर मैं मधु मालती
भर-भर गुच्छे सी लद जाऊँ
अपने आँगन में लगा लेना तुम
सजा लेना कमरे में
ख़ुशबू सी भर जाऊँगी मैं
रूप कोई भी हो मेरा
बस यूँ ही सराहना तुम


लेखन तिथि : 14 जनवरी, 2024
यह पृष्ठ 162 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

उड़ो तुम लड़कियों
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें