जीने में थी न नज़अ के रंज ओ मेहन में थी
आशिक़ की एक बात जो दीवाना-पन में थी
सादा वरक़ था बाहमा गुल-हा-ए-रंग-रंग
तफ़्सीर जान पाक बयाज़-ए-कफ़न में थी
बढ़ता था और ज़ौक़-ए-तलब बेकसी के साथ
कुछ दिलकशी अजीब नवाह-ए-वतन में थी
बीमार जब हैं करते हैं फ़रियाद चारागर
क्या दास्तान-ए-दर्द सुकूत-ए-महन में थी
कहता था चश्म-ए-शौक़ से वो आफ़्ताब-ए-हुस्न
हल्की सी इक शुआ थी जो अंजुमन में थी
कुछ इज़्तिराब-ए-इश्क़ का आलम न पूछिए
बिजली तड़प रही थी कि जान इस बदन में थी
किस से कहूँ कि थी वही गुल-हा-ए-रंग-रंग
बिखरी हुई जो ख़ाक सवाद-ए-चमन में थी
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें