हर जीव, हर प्राणी का
जीवन आधार है
जल, जंगल, ज़मीन,
मानव ही प्राणी कहलाते
बाक़ी सब हैं जीव।
कहते हैं चौरासी लाख
योनियों के बाद
फिर मानव तन मिलता है,
फिर भी हमको लगता
मानव तन सबसे सस्ता है।
भ्रम का शिकार बन
गुमराह न हो जाओ,
मानव तन जब मिल गया
तो मानवता का धर्म निभाओ।
सबसे ज़हीन प्राणी हो
जानवर न हो जाओ,
जीव बनने का विचार क्यों करते
प्राणी बन जीवन बिताओ।
जीवन तो हर जीव अपना जीता है
प्राणी बनने को तरसता है,
तुम प्राणी क्या बन गए
शायद तुम्हें अच्छा नहीं लगता है।
तभी तो धरा पर प्राणी कम
जीव ज्यादा हो रहे हैं
अधिकांश प्राणी भी देखिए
जीव से भी बदतर हो गए हैं।
शायद इसलिए कि उन्हें
जीव और प्राणी में अंतर नहीं लगता,
इंसान और जानवर में
तनिक फ़र्क़ नहीं दिखता।
हमसे अच्छे तो हिंसक जानवर हैं
जो अपना स्वभाव नहीं छोड़ते,
प्राणियों के बीच रहकर भी
बेशर्मी नहीं करते।
और एक हम प्राणी हैं
जो कुछ सीखना नहींं चाहते,
प्राणी बनने के बजाय
जानवर को भी पीछे छोड़ना चाहते हैं,
लगता है जैसे प्राणी होने की
खीझ निकालने की कोशिश में ही
जीवन बिताना चाहते हैं।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें