तू बिखर गई जीवन-धारा
हम फिर से तुझे समेट चले।
हम फिर से... 2
मैं रोई थी घबड़ाई थी,
उठ-उठ कर फिर गिर जाती थी।
तू नागिन जैसी डसती थी,
कितना मुझको डरवाती थी।
तू डाल-डाल हम पात चले,
हम फिर से तुझे समेट चले।
तू बिखर गई... 2
विपरीत दिशा का भंवरजाल,
नयनों से अविरल अश्रुमाल।
दुःखों का जैसे मकड़जाल,
जीवन जैसे था इक सवाल।
प्रतिक्षण तड़पे दिन-रात जले,
हम फिर भी तुझे समेट चले।
तू बिखर गई... 2
प्रियतम का उर में मधुर वास,
महसूस किया हर स्वांस-स्वांस।
समझा उनको बस सदा पास,
अंतर के तम में जगा आस।
फिर वीर पिता से प्रेरित हो,
हम वीर सुता बनकर निकले।
तू बिखर गई जीवनधारा,
हम फिर से तुझे समेट चले।
हम फिर से... 2
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें