जीवन एक पुस्तक (कविता)

जीवन अनुभव की किताब
जिसमें कुछ रचनाऍं।
सुख दुःख की रची इबारत
शीर्षक विरत कथाऍं।

जीवन में शीतलता लाती
भोर हवा रवानी,
पूर्वी विछोभ से उठती
बरखा प्रीत सुहानी,
रचना की पहली पंक्ति से
भावों की समिधाऍं।

हास्य-व्यंग्य भरी चुटकी
मर्म पर चोट सयानी,
जर्जरता की कठिन पहेली
बूझे मौत दीवानी,
जन्म-मरण-वृत्त जिल्द में
क्रमशः घटनाऍं।

परिचय बचपन चित्रकला
प्रणय छंद जवानी।
समालोचना है बुढ़ापा
अनुभव गीत नूरानी।
गीता सार निबंध कर्म का
अपनी परिभाषाऍं।


लेखन तिथि : 22 जुलाई 2025
यह पृष्ठ 167 बार देखा गया है
×

अगली रचना

कठपुतली


पीछे रचना नहीं है
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें