जीवन का निष्कर्ष लिखा (कविता)

पग-पग जीवन गलियारों में,
हमने भी संघर्ष लिखा।
पीड़ाओं के प्रथम द्वार पर,
जीवन का निष्कर्ष लिखा।

लिखा भाग्य का सूखा घट वह,
और जीवन अनुबंध लिखा।
हृदय वेदना की रेखा पर,
संबंधों का छंद लिखा।

लिखा कर्म का समय शेष वह,
दिवस, मास और वर्ष लिखा।
पीड़ाओं के प्रथम द्वार पर,
जीवन का निष्कर्ष लिखा।

लिखा सवेरा आशाओं का,
और तिमिर का दीप लिखा।
जीवन रूपी सिन्धु वाला,
वह मोती का सीप लिखा।

लिखा है काँटों में अवसर वह,
नई दिशा उत्कर्ष लिखा।
पीड़ाओं के प्रथम द्वार पर,
जीवन का निष्कर्ष लिखा।

लिखा है अर्धविराम यहाँ वह,
नहीं जीवन पूर्ण विराम लिखा।
लहरों सी अभिलाषा लिख दी,
जीवन एक संग्राम लिखा।

जीवन का जीवित वन लिखकर,
कल्पित मन का हर्ष लिखा।
पीड़ाओं के प्रथम द्वार पर,
जीवन का निष्कर्ष लिखा।


लेखन तिथि : 17 मई, 2022
यह पृष्ठ 230 बार देखा गया है
×

अगली रचना

क़लम की अभिलाषा


पिछली रचना

प्रकृति का सुकुमार कवि : सुमित्रानंदन पंत
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें