जो रहीन-ए-तग़य्युरात नहीं (ग़ज़ल)

जो रहीन-ए-तग़य्युरात नहीं
मौत है मौत वो हयात नहीं

कुछ बहारों ही पे नहीं मौक़ूफ़
मेरी वहशत को भी सबात नहीं

मसअले हुस्न के भी नाज़ुक हैं
इश्क़ ही के मुआ'मलात नहीं

आज से दिल ये बज़्म है उन की
ये हरीम-ए-तसव्वुरात नहीं

शाख़-ए-गुल हो कि गर्दन-ए-मीना
मेरे हाथों में उन का हात नहीं

का'बा-ओ-दैर को सबात है कब
मय-कदे को अगर सबात नहीं

हुस्न से काएनात है 'साग़र'
इश्क़ बुनियाद-ए-काएनात नहीं


  • विषय : -  
यह पृष्ठ 342 बार देखा गया है
×

अगली रचना

न कश्ती है न फ़िक्र-ए-ना-ख़ुदा है


पिछली रचना

सदियों की शब-ए-ग़म को सहर हम ने बनाया
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें