ठोकरें खाते गए और मुस्कुराते रहे,
हम अपनी हिम्मत को आज़माते रहे!
आदत ही ऐसी है हमारी तो साहब,
हम दुश्मनों को भी गले लगाते रहे!
महफ़िलों मे हम सब को हँसा कर,
तन्हाइयों में ख़ुद को रुलाते रहे!
सब अपने है और अपना कोई नही,
जोकर बनकर लोंगो को हँसाते रहे!!
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।