कशमकश (कविता)

अजीब कशमकश है यादों की!
जिनकी जड़ें गहरी होती हैं;
वह टूटता है गहराई से।
ऑंखों में तूफ़ान;
हृदय में विचारों की आँधी;
मन में कल्पनाओं का बवंडर;
और मुख में आक्रोश भरे शब्द
झकझोर देते हैं जीवन को।
एक घना अंधेरा!
गहराता जाता है मानस में,
जिसकी चीत्कार
अतीत के साए से होकर आती है।
दूर कहीं से,
व्यंग्यों की बौछार
हृदय का सीना चीर देती।
जो शूल टूट जाता हृदय में
उसकी पीड़ा असह्य होती है;
और व्यक्ति टूट जाता है स्वयं ही।
जिसकी चुभन सदा के लिए,
रह जाती है अंतः में।
और अंत में
बचते हैं ये दो शब्द–
निस्तब्धता और एकांत।
पूर्ण आस्तित्व के साथ
जीवंत और यथार्थ रूप में।


रचनाकार : प्रवीन 'पथिक'
लेखन तिथि : 26 नवम्बर 2024
यह पृष्ठ 529 बार देखा गया है
×

अगली रचना

टूटे सपनें


पिछली रचना

कई रास्ते
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें