कौन कहता है तुझे तू दीपकों के गीत गा,
ज़ुल्मतों का दौर है तो ज़ुल्मतों के गीत गा।
क्या ख़बर है फूल कोई खिल उठे इंसाफ़ का,
इस चमन में बागबाँ की हरकतों के गीत गा।
क्या ख़बर है हूक सुनकर रो पड़े बादल कोई,
चातकों से सुर मिला कर चातकों के गीत गा।
क्या ख़बर है दीन कोई जाग उठे सोया हुआ,
मक़तलों के सामने जा बेबसों के गीत गा।
भीड़ ज़ख़्मों के सिवा कुछ और तो देती नहीं,
ज़ख़्मियों के पास जाकर मरहमों के गीत गा।
काम से होती क़द्र है काम रख तू काम से,
काम गर आता नहीं तो अफ़सरों के गीत गा।

अगली रचना
न शिकवा ना शिकायत लाज़मी हैपिछली रचना
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
