पैरों तले दबती चींटी का जीवन
मुझे नहीं चाहिए
दुम हिलाते कुत्ते का जीवन
मुझे नहीं चाहिए
बाड़े में बँधने वाले मवेशी का जीवन
मुझे नहीं चाहिए
धोबी घाट तक जाने वाले गधे का जीवन
नहीं चाहिए
चूहों को खाती बिल्ली का जीवन
नहीं चाहिए
साँप का भोजन बनने वाले चूहे का जीवन
नहीं चाहिए
मुझे एक मनुष्य का जीवन चाहिए
वैसे मनुष्य का जीवन
जिसे चाहा है
कवियों ने अपनी कविताओं में