कविताओं का जीवन (कविता)

पैरों तले दबती चींटी का जीवन
मुझे नहीं चाहिए
दुम हिलाते कुत्ते का जीवन
मुझे नहीं चाहिए
बाड़े में बँधने वाले मवेशी का जीवन
मुझे नहीं चाहिए
धोबी घाट तक जाने वाले गधे का जीवन
नहीं चाहिए
चूहों को खाती बिल्ली का जीवन
नहीं चाहिए
साँप का भोजन बनने वाले चूहे का जीवन
नहीं चाहिए
मुझे एक मनुष्य का जीवन चाहिए
वैसे मनुष्य का जीवन
जिसे चाहा है
कवियों ने अपनी कविताओं में


रचनाकार : आग्नेय
यह पृष्ठ 263 बार देखा गया है
×

अगली रचना

मैं जहाँ खड़ा था


पिछली रचना

चाहत
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें