खँडहर-सा घर (कविता)

ख़ाली सा शहर, जिसमें एक खँडहर-सा घर।
दरारों का जाल, आधी पूरी सी दीवार।

टूटी-सी खिड़की पर तकती नज़र
झाँकती सुनी राहों को हर पहर।

हवा के हर झोखे पर कराहता
कई पुराने तालों से जड़ा, बंद-खुला-सा वो दर।

फिर ठोकर लगाती वो चौखट, जिस पर आने जाने वालों की कुछ न ख़बर।
बहुत बोलती हैं यहाँ की ये, गुमसुम ख़ामोश-सी सहर।

कोई आए तो बताएँ
दास्ताँ-ए-शहर,
सैलाब आया था एक बड़ा-सा उस रोज़,
साथ ले एक लहर
कहा था उसने, बस ये पल भर का तूफ़ान है थम जाएगा,
बस्ती ही उजाड़ ले गया वो क़हर।

अब जब कोई लाँघता है चौखट को उस घर की,
बातूनी वो ख़ामोशी, न जाने क्यों जाती है ठहर।

जैसे उसे पता है, उसका कुछ कहना,
इस बार डूबा ले जाएगा,
हर क़तरा बहा ले जाएगा,

उफान कुछ इस तरह मचाता है वो शांत तूफ़ाँ का मंज़र,
मन है वो मेरा एक सुना ख़ाली शहर।

मुरझे फूलों से ही सही महकता है मगर,
ख़्वाबों से सजा मेरा खँडहर-सा घर।


रचनाकार : निवेदिता
यह पृष्ठ 256 बार देखा गया है
×

अगली रचना

शांत नदी


पीछे रचना नहीं है
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें