ख़ौफ़ उजले का (कविता)

आप मानें या न मानें
उजाले का भी एक अलग ही तरह का ख़ौफ़ होता है
एकदम से कहाँ नज़र टिक पाती है सूरज पर
मन की मोटी परतें तक कँपकँपा देते
साँवली आत्मा को ढाँपे हुए उजले कफ़न

मुझे तो दीये से डर लगता है
मशाल से डर लगता है
चूल्हे की, चिता की, चित्त की आग से डर लगता है
चकाचक चकोर की चाह से डर लगता है
चमचम चाँद काटता चिकोटी
पूछता सवाल
अरे! ओ इनसोम्निया के बेबस शिकार!
तुमको आख़िर किस-किस बात से डर लगता है?

क्या कहूँ
झक्क सफ़ेद नमक चखे बैठे प्रेम का
जबकि और हज़ार क़िसिम के स्वाद ललचाते
सोंधे-सोंधे स्वप्न लुभाते थरथराते
चुल्लू भर वचनों में डूब के मर जाते
कि मुझे तो नमक की वफ़ा भरी उजास से डर लगता है

आत्महत्या की हद तक ललचाता धुआँधार का उजेला
उस चाँदी के असभ्य प्रपात से डर लगता है

उजाले से डर के मेरे क़िस्से न पूछो
ज्ञानरंजन की दाढ़ी के उजले बाल से डर लगता है


रचनाकार : बाबुषा कोहली
यह पृष्ठ 317 बार देखा गया है
×

अगली रचना

मुझे अपनी नदी को कुछ जवाब देने हैं


पिछली रचना

आख़िरी चिट्ठी
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें