खो रही दिशाएँ (कविता)

खो रही है गौरैया,
काल के धुँध में।
सूख रहे हैं पौधें,
जल के अभाव में।
मर रही हैं मछलियाॅं,
दूषित हुए तालाब से।
भयाकुल हैं आम जन,
दूसरों के अत्याचार से।
टूट रहे हैं लोग,
सपनों के टूटने से।
बिखर रहे हैं रिश्ते,
प्रेम के अभाव में।
चल रही दुःखों की आँधी,
वैमनस्य और व्यभिचार से।
भोग रहे हैं कष्ट जन,
अपने कर्तव्य और व्यवहार से।
मिट रही आशाएँ,
दुर्विनीत कुंठित विचार से।
उठ रहा तूफ़ान उर में,
चुभती किसी बात से।
खो रही दिशाऍं,
पथ के अनजान से।


रचनाकार : प्रवीन 'पथिक'
लेखन तिथि : 27 फ़रवरी 2025
यह पृष्ठ 248 बार देखा गया है
×


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें