पूरे का पूरा आकाश घुमा कर बाज़ी देखी मैंने!
काले घर में सूरज रख के
तुम ने शायद सोचा था मेरे सब मोहरे पिट जाएँगे
मैं ने एक चराग़ जला कर
अपना रस्ता खोल लिया
तुम ने एक समुंदर हाथ में ले कर मुझ पर ढील दिया
मैं ने नूह की कश्ती के उपर रख दी
काल चला तुम ने और मेरी जानिब देखा
मैं ने काल को तोड़ के लम्हा-लम्हा जीना सीख लिया
मेरी ख़ुदी को तुम ने चंद चमतकारों से मारना चाहा
मेरे इक प्यादे ने तेरा चाँद का मुहरा मार लिया
मौत को शह दे कर तुम ने समझा था अब तो मात हुई
मैं ने जिस्म का ख़ोल उतार के सोंप दिया... और रूह बचा ली!
पूरे का पूरा आकाश घुमा कर अब तुम देखो बाज़ी!!

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
