किसी से रिश्ता-ए-उम्मीद जोड़ता क्यों है (ग़ज़ल)

किसी से रिश्ता-ए-उम्मीद जोड़ता क्यों है
लहू ख़ुद अपनी रगों का निचोड़ता क्यों है

तिरे मिज़ाज की ग़फ़लत का जाएज़ा ले कर
वो सो गया है अब उस को झिंझोड़ता क्यों है

कोई लगाम तो अपने भी हाथ में रख ले
हर इक समंद को क़िस्मत पे छोड़ता क्यों है

अगर तू कृष्ण सा निर-मोही बन नहीं सकता
तो ज़िंदगी की कलाई मरोड़ता क्यों है

ये तेरे मेरे सभी के घरों की ज़ीनत हैं
रिवायतें तो हैं आईन तोड़ता क्यों है

लुग़ात-ए-दिल में ख़ुदा के बहुत ही मा'नी हैं
हर एक संग पे सर अपना फोड़ता क्यों है


रचनाकार : ज़ाहिद अबरोल
  • विषय : -  
यह पृष्ठ 309 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

सोचता हूँ क्या था अब क्या हो गया
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें