कितना मुश्किल है पिता होना (कविता)

बदलते सामाजिक परिवेश में
बढ़ती ज़िम्मेदारियों तले
बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए
झुकती कमर की चिंता छोड़
जी तोड़ मेहनत पर डटा होना
सुविधा संपन्न नव पीढ़ी के
नवांकुरों को पता ही क्या
कितना मुश्किल है पिता होना।

अपने सपनों को तोड़ कर
पाई-पाई जोड़ कर
उनके सपनों को ज़िंदा रखने के लिए
सर की पगड़ी भी गिरवी रख कर
क़र्ज़ तले भी ज़िंदा होना
बिना प्रश्नचिह्न लगे अपनी इच्छाओं की
पूर्ति कराने वाले क्या जाने
कितना मुश्किल है पिता होना।

सशक्त मार्गदर्शक बन कर
दिशाहीन पीढ़ी को सही राह दिखाना
उनमें सशक्त व्यक्तित्व निर्मित करने के लिए
उनके रोष द्वेष मनोवेग को संभाल कर
उनका साथी बनकर साथ बैठा होना
भावनाओं के समंदर में गोते लगाने वाले
प्यारे बच्चों समझना होगा तुम्हें
कितना मुश्किल है पिता होना।


रचनाकार : आशीष कुमार
लेखन तिथि : 16 जून, 2022
यह पृष्ठ 390 बार देखा गया है
×

अगली रचना

मुझे गर्व है माँ तेरा बेटा हूँ


पिछली रचना

जन्माष्टमी पर्व है आया
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें