क्या तुम नहीं जानते
पर्वतों के पीर को,
व्याकुल संसार के
संपन्न तस्वीर को।
क्या तुम नहीं जानते
जलती हवा के शरीर को,
जो दौड़ रहा है गाड़ियों के
पीछे पाने अपने तक़दीर को।
क्या तुम नहीं जानते
पानी कि ग़रीबी को,
जो माँग रहा साफ़ कपड़ा
मिटाने तन की फ़क़ीरों को।
क्या तुम नहीं जानते
आसमान के काले रंग को,
जो ढूँढ़ रहा है नीला सूरज
बुला रहा है अपने पतंग को।
क्या तुम नहीं जानते
कमज़ोरी से कापते शरीर को,
शुद्ध अनाज और अशुद्ध अनाज
के बीच मिटाना चाहता लकीर को।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें