लापता गधा (कविता)

आगरे का धोबी एक दिन राजधानी दिल्ली आया,
दिल्ली वालों से यों बोला दुखी होके मन में—
गाँव-गाँव भटका मैं नगर-नगर गया,
वन में मिला न मुझे मिला उपवन में,
टीले पर चढ़कर ढेंचूँ-ढेंचूँ बोलता था,
बड़ा होनहार दिखता था बचपन में,
पिछले चुनावों से वो मेरा गधा लापता है,
ढूँढ़ने आया हूँ उसे संसद भवन में।


यह पृष्ठ 130 बार देखा गया है
×

अगली रचना

जून में जनवरी


पिछली रचना

दिल्ली और दलदल
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें