माता ममतामयी मूरत मनोहर मान,
मन-मन्दिर महान मध्य में महर-महर।
मानवता मधुरता महानता महीश्वरी,
माता मन मत दुखाओ दिल दहर-दहर।
माता प्रेम पवन पुनीत पहचान प्यारे,
जीवन जहान जननी बिन ज़हर-ज़हर।
‘मारुत’ माता महिमामयी दयावती देवी,
प्रेरक पुण्यात्मा धैर्य करुणा बहर-बहर॥
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।