उदास शाम हैं
न रंग हैं न छाँव हैं,
मैं तन्हा हूँ,
न पास शहर हैं न गाँव हैं॥
मैं रो दूँ वक़्त,
तुझमें न इतना जोर हैं,
हँसा दे जिगरी वो यार
अब न पास हैं॥
तम-ए-शब सजी हैं,
रसोई बेकरार हैं,
हाथ में ज़ख्म हैं
कर्मवीर तू लाचार हैं॥
दूर बैठा हूँ माँ से,
हर दिन बकवास हैं,
तिरे चश्म-ए-दीद का
माँ इन्तिज़ार हैं॥
न चराग़ हैं, न चाँद हैं
बज़्म सुनसान हैं,
आसमान से भी
आज गिरता अंगार हैं॥
सुब्ह तुझसे मुस्करा कर
मिल लूँगा मैं,
एहसास बस ये हो
पास में घर संसार हैं॥
कहकशाँ-ए-अब्र में
माँ तेरी अनवार हैं,
कवि मुस्करा रहा हैं
माँ तेरा ख़्याल हैं॥
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें