मधुरिम मन के (कविता)

मधुर-मधुर तुम, मधुरिम मन के,
आलंबन मेरे जीवन के।
तुम्हें देख ही तृप्त हो जाते,
प्यासे सपने मेरे नयन के।
अधर है तेरे रस के प्याले,
केश है बादल काले-काले।
तुम्हें देख यादों में आते,
ख़्वाब मेरे दीवाने-पन के।
कोमल सुर्ख़ कपोलों के दल,
पा स्पर्श मचाते हलचल।
जी चाहे अंगों से लगा लूँ,
पूनम की छवि तेरे वदन के।
तेरे रूप की दुनियाँ प्यासी,
तू क्यों बने किसी की दासी।
तेरे बिन फीके पड़ जाते,
सारे सरस-सुमन उपवन के।
तिरछे बंकिम चंचल नैन,
जिसको देखे लूटे चैन।
फैली महक प्रेमरस भीने,
मानो गंध बहे चंदन के।
प्रेम 'पथिक' मैं तेरा प्यासा,
तू ही मेरी जीवन-आशा।
भौरें तेरी ज़ुल्फ़ के बादल,
लाते झोकें मस्त पवन के।
मधुर-मधुर तुम मधुरिम मन के,
आलंबन मेरे जीवन के।


रचनाकार : प्रवीन 'पथिक'
लेखन तिथि : 1 जनवरी, 2021
यह पृष्ठ 177 बार देखा गया है
×

अगली रचना

सांसारिक आकर्षण


पिछली रचना

सशंकित-चित्त
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें