मैंने तो कभी लिखा ही नहीं (कविता)

मैंने तो कभी लिखा ही नहीं,
यह मन के उद्गार है।
कुछ टीस रही होगी दिल में,
ये इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।
मैंने शब्दों को सँजोया नहीं,
ये किसी और का भाष है,
जिव्हा पर मेरे सरस्वती का वास है।
मन मस्तिष्क में मेरे छाया कोई प्रकाश है,
मन के अश्वो की लगाम किसी और के हाथ है।
कभी सोचा ही न था जीवन में कहाँ उतार कहाँ चढ़ाव है,
सब मन के अधीन है पर मन कहाँ लीन,
यह मन ही जानता है कहाँ प्रारम्भ कहाँ विराम है।
रुक ना सकूँ चलता चलू अविरल,
मेरे नहीं ये किसी और के प्रयास है,
मेरे शब्द मेरे नहीं ये किसी और का भाष है।
मैंने तो कभी लिखा ही नहीं
यह मन के उद्गार है।


लेखन तिथि : जनवरी, 2022
यह पृष्ठ 301 बार देखा गया है
×

अगली रचना

संकल्प


पिछली रचना

कुरुक्षेत्र भी फूट-फूट रोया है
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें