हास्य रस सुनके भी टस से न मस हुआ
सरस न लगी हो तो व्यंग्य ही तू कस दे
धन नहीं माँगता सुमन नहीं माँगता मैं,
नहीं चाहता हूँ मुझे यश का कलश दे,
गा गा के सुनाई मैंने तुझे कविताई भाई,
भूल हुई अब न सुनाऊँगा बकस दे
घूस-सा मुँह लिए हुए फूस-सा पड़ा हुआ है
अरे मनहूस एक बार तो तू हँस दे!
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।