मस्ताने मौसम ने पागल मुझे कर दिया,
दीवाने मौसम ने घायल मुझे कर दिया।
भीगा सावन बहकने लगा,
गीला बदन क्यूँ दहकने लगा।
दिल धक धक धक धड़कने लगा,
शोला जैसे भड़कने लगा।
फूलों के चिलमन ने पागल मुझे कर दिया,
भौरों के गुंजन ने घायल मुझे कर दिया।
मस्ताने मौसम ने...
बादल घटा से मचलने लगा,
बनके मोहब्बत बरसने लगा।
बारिश का जादू बिखरने लगा,
नैनों में कोई उतरने लगा।
कलियों के आँचल ने पागल मुझे कर दिया,
मतवाले बादल ने पागल मुझे कर दिया।
मस्ताने मौसम...
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें