मतदान करें (कविता)

अपने हक़ की ख़ातिर यारों,
लोक तंत्र बलवान करें।
जागरूक हो जाओ यारों,
आओ हम मतदान करें।

संविधान सर्वोपरि होता,
आओ सब सम्मान करें।
नैतिक धर्म हमारा है ये,
आओ इसका मान करें।

सच्चे झूठे नेताओं की,
आओ सब पहचान करें।
जो सरकार हितैषी लागे,
उसका न अपमान करें।

मूलभूत अधिकारों के हित,
आओ फिर मतदान करें।
अपने हक़ के ख़ातिर यारों,
लोकतंत्र बलवान करें।


लेखन तिथि : 24 जनवरी, 2022
यह पृष्ठ 196 बार देखा गया है
×


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें