मौत इलाज-ए-ग़म तो है मौत का आना सहल नहीं (ग़ज़ल)

मौत इलाज-ए-ग़म तो है मौत का आना सहल नहीं
जान से जाना सहल सही जान का जाना सहल नहीं

हमदर्दी हमदर्दी में जान ही ले कर टलते हैं
इन ज़ालिम हमदर्दों से जान छुड़ाना सहल नहीं

बर्क़ भी गिरती है अक्सर ख़िर्मन भी जलते हैं मगर
अपने हाथों ख़िर्मन को आग लगाना सहल नहीं

ग़म के खाने वालों को खा जाता है ग़म आख़िर
ग़म का खाना मुश्किल है ग़म का खाना सहल नहीं

दावा-ए-मज्ज़ूबियत क्या मुझ से करे मंसूर 'वफ़ा'
बक उठना है सहल मगर बकते जाना सहल नहीं


रचनाकार : मेला राम वफ़ा
  • विषय : -  
यह पृष्ठ 442 बार देखा गया है
×

अगली रचना

दिन जुदाई का दिया वस्ल की शब के बदले


पिछली रचना

बरसों से हूँ मैं ज़मज़मा-परदाज़-ए-मोहब्बत
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें