मज़दूर की क़िस्मत (कविता)

ऊँचे कँगूरे किलों में,
मीनार और महलों में,
अपना ख़ून पसीना लगाता हूँ।
संगमरमर से सुंदर दीवार सजाता हूँ।।
शाम को चटनी से खा कर,
गगन को छत बनाकर,
धरा को बिछौना बनाकर,
रात भर सुस्ताकर,
फिर काम पर लग जाता हूँ।
इन महलों में रहना
मेरी क़िस्मत में क्यों नहीं?
तारकोल के कनस्तर ढोकर,
कठोर कंक्रीट को तोड़कर,
प्यासा पसीना पीकर,
निवाला धूप का खाकर,
सरपट सड़क बनाता हूँ।
सड़क पर गाड़ी चलाना
मेरी क़िस्मत में क्यों नहीं?
नित गटर में उतर कर,
दी गई उतरन पहनकर,
घर आपका मैं सजाता हूँ।
आप कूड़ा फैलाएँ,
नाम कूड़े वाला मैं पाता हूँ।
झाड़ू की जगह क़लम,
मेरी क़िस्मत में क्यों नहीं?
जब कर्म से फल मिलता,
सबकी क़िस्मत मैं लिखता,
अपनी क़िस्मत लिखना
मेरी क़िस्मत में क्यों नहीं?


रचनाकार : समय सिंह जौल
लेखन तिथि : 2021
यह पृष्ठ 225 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

मेरी प्रिय
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें