मेहरबानी है अयादत को जो आते हैं मगर (ग़ज़ल)

मेहरबानी है अयादत को जो आते हैं मगर,
किस तरह उन से हमारा हाल देखा जाएगा।

दफ़्तर-ए-दुनिया उलट जाएगा बातिल यक-क़लम,
ज़र्रा ज़र्रा सब का असली हाल देखा जाएगा।

आफ़िशियल आमाल-नामा की न होगी कुछ सनद,
हश्र में तो नामा-ए-आमाल देखा जाएगा।

बच रहे ताऊन से तो अहल-ए-ग़फ़लत बोल उठे,
अब तो मोहलत है फिर अगले साल देखा जाएगा।

तह करो साहब नसब-नामी वो वक़्त आया है अब,
बे-असर होगी शराफ़त माल देखा जाएगा।

रख क़दम साबित न छोड़ 'अकबर' सिरात-ए-मुस्तक़ीम,
ख़ैर चल जाने दे उन की चाल देखा जाएगा।


  • विषय :
यह पृष्ठ 268 बार देखा गया है
×

अगली रचना

आह जो दिल से निकाली जाएगी


पिछली रचना

तिरी ज़ुल्फ़ों में दिल उलझा हुआ है


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें