मेरा कवि (कविता)

धूप, हवा और पानी से दूर
खिड़कीविहीन दफ़्न हूँ मैं
अपनी इस कोठरी में

मकड़ियों ने जाले बुन दिए हैं
मेरी पलकों पर
समय के खुरदुरे हाथों से दूर
फिर भी नज़दीक ही कहीं
जम रहा हूँ मैं अपने माथे
कंधों और गर्दन से झाड़ता हुआ
भुरभुरी मिट्टी की परतें

बंद आँखों में उभरता है
अँधेरे का गुंबद धीरे-धीरे

हवा है अवसन्न
दीवारों से टकराकर लौटती हुई
बासी गंध

चूहों, झींगुरों और मच्छरों की
भिनभिनाहट के बीच सड़े
पसीने की तीखी दुर्गंध

यह कबीर की दुनिया
नहीं है और न ही ख़ाला का घर
यह मेरी अपनी दुनिया है जिससे
बाहर है मेरा कवि

धूप, हवा और पानी से दूर
खिड़कीविहीन दफ़्न हूँ मैं
अपनी इस कोठरी में।


यह पृष्ठ 208 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

अकेलापन
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें