हमसफ़र हमनसीं हमदम
मेरे हमराज़ हो तुम
मेरी साँसों में बसी
मेरी ही आवाज़ हो तुम।
तेरे ही दम से है
बहार मेरी ज़िंदगी में
तू है शामिल मेरी
हर ख़ुशी हर महफ़िल में।
धड़कते हुए इस दिल का
हसीं ताज हो तुम।।
मेरा हर ख़्वाब अधूरा है
अगर तू है नहीं
रास्ता भी यही है
मेरी मंज़िल भी यही
मेरे नक़्शे-क़दम की
नित नई अंदाज़ हो तुम।।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।