मिलेगी एक दिन मंज़िल अभी यह आस बाक़ी है।
अजी मकसद अभी तो ज़िंदगी का ख़ास बाक़ी है।।
रहेगा कुछ दिवस पतझड़ उसे हँस कर गुज़ारेंगे,
डरें क्यों जानते हैं हम अभी मधुमास बाक़ी है।
निभाई है निभाएँगे उठाई है क़सम हमने,
ज़हन में आज तक भी दोस्ती की प्यास बाक़ी है।
बचे हैं चंद दिन ही उम्र के सब कह रहे हर पल,
दिवस गिनते नहीं हम इसलिए उल्लास बाक़ी है।
ज़माना कह रहा पर हार दिल हरगिज़ न मानेगा,
हमारे हौसलों में जीत का अहसास बाक़ी है।
सदा कोशिश रखो जारी सबक़ है याद बस इतना,
मिलेगी एक दिन मंज़िल अगर विश्वास बाक़ी है।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें