मिरी मस्ती के अफ़्साने रहेंगे (ग़ज़ल)

मिरी मस्ती के अफ़्साने रहेंगे,
जहाँ गर्दिश में पैमाने रहेंगे।

निकाले जाएँगे अहल-ए-मोहब्बत,
अब इस महफ़िल में बेगाने रहेंगे।

यही अंदाज़-ए-मय-नोशी रहेगा,
तो ये शीशे न पैमाने रहेंगे।

रहेगा सिलसिला दार-ओ-रसन का,
जहाँ दो चार दीवाने रहेंगे।

जिन्हें गुलशन में ठुकराया गया है,
उन्ही फूलों के अफ़्साने रहेंगे।

ख़िरद ज़ंजीर पहनाती रहेगी,
जो दीवाने हैं दीवाने रहेंगे।


रचनाकार : कलीम आजिज़
यह पृष्ठ 213 बार देखा गया है
×

अगली रचना

शाने का बहुत ख़ून-ए-जिगर जाए है प्यारे


पिछली रचना

दर्द कब दिल में मेहरबाँ न रहा
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें