मुझे इक्सीर मेरी आह-ए-सोज़ाँ कर के छोड़ेगी (क़ितआ)
मुझे इक्सीर मेरी आह-ए-सोज़ाँ कर के छोड़ेगी
क़नाअ'त मेरी दर्द-ए-दिल को दरमाँ कर के छोड़ेगी
तहय्या है कि अब या मैं रहूँ या कुफ़्र-ए-कमज़ोरी
'अक़ीदत वर्ना बे-दीनी को ईमाँ कर के छोड़ेगी
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।