और वहाँ मैं खड़ा था तुम्हारे खिलखिलाकर
आने के समय
मैंने पेड़ से एक बचा आम तोड़ा
और तुम्हें दे दिया
पीछे फेंकी हुई चुटीली बात बरछी की तरह
ज़मीन में चुभ गई
मुझे याद है। उसने हमारे-तुम्हारे बीच
बर्फ़ की पारदर्शी चट्टान जमा दी।
तुमने एक तरफ़ अपनी उँगलियाँ रखीं
सोने दूसरी तरफ़
और हम दोनों ने बर्फ़ में झाँका
और अपने-अपने चेहरों को गिरफ़्तार देखा।
रास्ते में मुझे सिर्फ़ धूल याद है
और पहुँचने का झुटपुटा
और घनी अमराई
और लंबे बरामदे में से कोई लालटेन लेकर
जाता हुआ।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें