मुक्ति संघर्ष (कविता)

पिंजड़े में क़ैद पंछी,
करुण चीत्कार कर रहा।
ऊपर गगन विशाल है,
वह बंद पिंजड़े में रह रहा।

टीस है उसके दिल में,
तिल-तिल कर है मर रहा।
निरीह कातर नेत्रों से,
मुक्ति की राह तक रहा।

उसे बंदिशें उन्होंने दी,
उन्मुक्तता जिन्हें पसंद।
पर कतर कर रख दिए,
दासता से जिन्हें डर रहा।

तोड़ देगा सारे बंधन,
गहन विचार कर रहा।
डर के आगे जीत है,
अब मुक्ति मार्ग पर बढ़ रहा।

हथियार उसके चोंच थे,
पिंजड़े पर वार कर रहा।
दो क़दम पीछे हटे,
फिर बढ़कर प्रहार कर रहा।

हौसला चट्टान सा,
मज़बूत इरादा रहा।
तोड़ दिया लौह पिंजर,
स्वतंत्र होकर जा रहा।


रचनाकार : आशीष कुमार
लेखन तिथि : 20 अक्टूबर, 2021
यह पृष्ठ 176 बार देखा गया है
×

अगली रचना

मंज़िल पुकार रही है


पिछली रचना

अयोध्या की दीवाली
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें