मंद हवा में लहराते तुम्हारे बाल जब तुम्हारे होठों पर आते हैं...
और तुम्हारे दोनों डिंपल होठों से सटकर
180 डिग्री का सरल कोण बनाते हैं
तब मेरे दिल का समकोण भी तुम्हारे दिल के समकोण से मिलकर 180 डिग्री सा हो जाता है
काश 360 डिग्री की इस दुख भरी ज़िंदगी में तुम्हारे होंठ सदा यूँ ही 180 डिग्री सा मुस्कुराते रहें।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।