न समय कम न काम ज़्यादा (कविता)

समय का रोना नहीं रो रहा हूँ,
बस ईमानदारी से बयाँ करता हूँ,
जीने की फ़िक्र नहीं है मुझे
ज़िंदा रहने के रास्ते तलाशता हूँ।
जाने क्यूँ लगता है मुझे आजकल
संकेत मिल रहा है बार बार हर पल
समय कम है काम बहुत ज़्यादा
डरता नहीं बस डगमगा रहा हूँ।
समय का क्या वो तो जन्म से ही
कम ही कम हर पल होता रहा है,
मैं नहीं डरता कल मरूँ या आज
मेरी ख़्वाहिश मुझे बस आज मरना है।
चाहकर भी मेरे समय नहीं रुकेगा
मौत तो अपने समय पर ही आएगी
समय कितना भी मिल जाएगा
फिर भी काम न पूरा हो पाएगा।
बस कोशिश यही करना मुझको
जो कर सकता हूँ करते ही रहना है,
जीने मरने की फ़िक्र नहीं मुझको
बस मरकर भी ज़िंदा ही रहना है।
समय कम ज़्यादा में न उलझना मुझे
बस अपने कर्म करते जाना है मुझे
काम पूरा होगा या शेष रह जाएगा
यह सोचकर नहीं रुकना है मुझे।
न समय कम है न ही काम ज़्यादा
समय जो हमारा वो हमारा रहेगा
बस इतने ही समय में मेरे दोस्तों
इतिहास बनना और बनाना है मुझे।


लेखन तिथि : 27 जनवरी, 2022
यह पृष्ठ 199 बार देखा गया है
×

अगली रचना

हमारा गणतंत्र हमारा संविधान


पिछली रचना

अकेले हम अकेले तुम
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें