न रहा ज़ौक़-ए-रंग-ओ-बू मुझ को (ग़ज़ल)

न रहा ज़ौक़-ए-रंग-ओ-बू मुझ को
अब न छेड़ ऐ बहार तू मुझ को

अब अगर हैं कहीं तो दें आवाज़
क्यूँ फिराते हैं कू-ब-कू मुझ को

अब किसी और की तलाश नहीं
है ख़ुद अपनी ही जुस्तुजू मुझ को

न रहा कोई तार दामन में
अब नहीं हाजत-ए-रफ़ू मुझ को

हाए उस वक़्त हाल-ए-दिल पूछा
जब न थी ताब-ए-गुफ़्तुगू मुझ को


रचनाकार : इक़बाल सुहैल
  • विषय : -  
यह पृष्ठ 254 बार देखा गया है
×

अगली रचना

ज़बानों पर नहीं अब तूर का फ़साना बरसों से


पिछली रचना

जो तसव्वुर से मावरा न हुआ
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें