नाम लिखा दाने-दाने में।
लुत्फ़ मिला करता खाने में।।
सात सुरों की उड़ती खिल्ली,
रेंक-रेंक कर है गाने में।
उनने उल्टा ही माना है,
क्या मतलब है समझाने में।
रंज किया पाकर खोया तो,
मज़ा मिला खोकर पाने में।
अक्स मिटे भलमनसाहत के,
गुड़ गोबर हुआ ज़माने में।
लेखन तिथि : 21 जुलाई, 2021
यह पृष्ठ 154 बार देखा गया है
अरकान: फ़ेल मुफ़ाईलुन फ़ेलुन फ़ेल
तक़ती: 21 122 22 21