जहाँ भी गया मैं
नदियाँ मेरे काम आईं
भटका इतने देस-परदेस
देर-सबेर परास्त हुआ पड़ोस से
इसी बीच चमकी कोई आबेहयात
मनहूस मोहल्ला भी दरियागंज हुआ
पैरों के पास से सरकती लकीर
समेटती रही दीन और दुनिया
क़ाबिज़ हुई मैदानों-बियाबानों में
ज़माने की मददगार
किनारे तोड़कर घर-घर में घुसती रही
सिरहाने को फोड़ती सुर सरिता
दुःखांशों से देशांतरों को
महासागर तक अपने अंत में
पुकारती हुई
मलेनी नेवज डंकिनी शंखिनी
इंद्रावती गोदावरी नर्मदा शिप्रा
चंबल बीहड़ों को पार करती
कोई न कोई काम आई पुण्य सलिला
जैसे ही मैं शिकार हुआ
अब सब मरहले तय करके
व्यतीत व्यसनों में विलीन
दाख़िल हुआ इस दिल्ली में उदास
इसका भी भला हो
सुनता हूँ यहाँ भी एक यमुना है
वह भी एक दिन काम ज़रूर आएगी।

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
