नए अन्न की आहट (कविता)

वे खड़े हैं
जो जानते हैं
पौधों की प्यास
नींद
और जड़ों की बेचैनी

ज़मीन के भीतर का
जो अँधेरा जानते हैं
वे खड़े हैं
और उनके पाँव तले नहीं है ज़मीन

उनकी आँखों में है
हलों के फाल-सी तेज़ धार
छातियों में धधक रही है आग

उनकी आँखों में है
हलों के फाल-सी तेज़ धार
छातियों में धधक रही है आग

आकाश में
जब गूँजती है उनकी हुँकार
पृथ्वी काँपने लगती है
काँपने लगती है भूपतियों की टाँगें
भू पर गिर पड़ते हैं
भूपतियों के नक़ली दाँत

सख़्त मिट्टी को नरम बनाते-बनाते
जिन हाथों में पड़ जाती है गाँठ
हवा में हिल रहे हैं वे हाथ
गेहूँ की हिलती बालियों की तरह

वे चाहते हैं
थोड़ी पृथ्वी
थोड़ा पानी
और खुला आकाश

वे और कुछ नहीं चाहते
सिर्फ़ चाहते हैं
जब कोई चिड़िया
उनके आँगन से उड़े
उसकी चोंच में दबा हो
कम से कम एक अदद दाना

उनकी पकी फ़सल
हर बार चर न जाए
छुट्टा साँड़
वे सिर्फ़ इतना भर चाहते हैं

लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिलता
मिलती है सिर्फ़ भूख
बारूद की गंध
और कारतूस

उनके रक्त से भीग जाती है
गांधी की किताब

रक्त
जिसमें आग-सी चमक है
और नए अन्न की आहट

रक्त
जो एक दिन अपना रंग दिखाएगा
और आततायियों के शरीर से
नक्सीर बनकर फूटेगा


रचनाकार : विनोद दास
यह पृष्ठ 196 बार देखा गया है
×

अगली रचना

सहपाठी


पिछली रचना

बावजूद
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें