नहीं है अगर उन में बारिश हवा (ग़ज़ल)

नहीं है अगर उन में बारिश हवा
उठा बादलों की नुमाइश हवा

गहे बर्फ़ है गाह आतिश हवा
तुझे क्यूँ है दिल्ली से रंजिश हवा

मैं गुंजान शहरों का मारा हुआ
नवाज़िश नवाज़िश नवाज़िश हवा

तिरे साथ चलने की आदत नहीं
हमारी न कर आज़माइश हवा

शिकस्ता सफ़ीना मुसाफ़िर निढाल
तलातुम शब-ए-तार बारिश हवा

अब अश्क ओ तपिश चश्म ओ दिल में नहीं
थे यकजा कभी आब ओ आतिश हवा


रचनाकार : ख़ालिद महमूद
यह पृष्ठ 265 बार देखा गया है
×

अगली रचना

हर इक फ़ैसला उस ने बेहतर किया


पिछली रचना

ख़ता गया जो निशाना कमाँ बदलता है
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें