सुबह हुई हैं
क्या ये सच हैं
या फिर ये भी कोई
धोखा है आँखों का।
अंधेरा भी कहाँ मरता हैं,
हाँ, नक़ली उजाला फैला है।
फ़क़त स्याह रात ढ़कने
एक आबरू नोची गई,
तब उजाला ही था,
हाँ, नक़ली उजाला।
बेटी की आँखों में तो
सिर्फ़ अंधेरा था,
तन को नोचने वाला अंधेरा था।
जब तक ये अंधेरा रहेगा
सुबह नहीं आएगी,
हाँ, आएगा नक़ली उजाला।
उन कालिखों को बचाने,
जताने की सुबह आई हैं,
एक नक़ली सुबह।
वो काली रात भी धवल थी
जब जली थी कोई सुबह,
अब होगी मुकम्मल रात,
हाँ, आएगी तो नक़ली सुबह।