नक़ली सुबह (कविता)

सुबह हुई हैं
क्या ये सच हैं
या फिर ये भी कोई
धोखा है आँखों का।
अंधेरा भी कहाँ मरता हैं,
हाँ, नक़ली उजाला फैला है।
फ़क़त स्याह रात ढ़कने
एक आबरू नोची गई,
तब उजाला ही था,
हाँ, नक़ली उजाला।
बेटी की आँखों में तो
सिर्फ़ अंधेरा था,
तन को नोचने वाला अंधेरा था।
जब तक ये अंधेरा रहेगा
सुबह नहीं आएगी,
हाँ, आएगा नक़ली उजाला।
उन कालिखों को बचाने,
जताने की सुबह आई हैं,
एक नक़ली सुबह।
वो काली रात भी धवल थी
जब जली थी कोई सुबह,
अब होगी मुकम्मल रात,
हाँ, आएगी तो नक़ली सुबह।


यह पृष्ठ 421 बार देखा गया है
×

अगली रचना

माँ तेरा ख़्याल हैं


पिछली रचना

संघर्ष
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें