नमन तुझे माँ शारदे...
हिमाद्रि तुंग के शिखर,
है चंचला दमक रही।
वो शुभ्र रश्मियों से ही,
है रज चरण चमक रही।
हैं चहुँ दिशाएँ कह रहीं,
तू रज चरण से तार दे।
हे! वीणापाणि, ज्ञानदा,
नमन तुझे माँ शारदे।
तू श्वेत पद्मासना,
तू ही है ज्ञानदायिनी।
तू श्वेत रूपिणी यहाँ,
तू ही है हंसवाहिनी।
तू ज्ञान ज्योति को जला,
तिमिर को पल में हार दे।
हे! वीणापाणि, ज्ञानदा,
नमन तुझे माँ शारदे।
तू वाग्देवी वाणी है,
तू ही है वीणासाजिनी।
प्रणत नमन तुझे ही है,
तू है कमलविराजिनी।
नवल सृजन की शक्ति दे,
कलम मेरी सँवार दे।
हे! वीणापाणि ज्ञानदा,
नमन तुझे माँ शारदे।
हैं शब्द पुष्प थाल में
है रागिनी का गीत संग।
मलय पवन बुला रही,
तू ज्योत बन के भर उमंग।
हूँ कर रहा माँ आरती,
तू अपना मुझको प्यार दे।
हे! वीणापाणि, ज्ञानदा,
नमन तुझे माँ शारदे।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें