नव संवत (गीत)

नव संवत की बेला आई,
कलियों ने ओढ़ी तरुणाई।

श्वासों की शाखों पर देखो,
सुंदर पुष्प गुलाब खिले हैं।
मादकता मधुबन में फैली,
नयनों में महताब जले हैं।

ख़ुशियाँ ही ख़ुशियाँ हैं छाई,
नव सम्वत की बेला आई।
कलियों ने ओढ़ी तरुणाई,
नव सम्वत की बेला आई।

ख़ुशबू घुली फ़िज़ाओं में है,
फ़सलें रँग रँगीली हैं।
मधुर मास है छलका छलका,
कलियाँ हुई नशीली हैं।

ग्रीष्म ऋतू की आहट लाई,
नव संवत की बेला आई।
कलियों ने ओढ़ी तरुणाई,
नव संवत की बेला आई।


लेखन तिथि : 28 मार्च, 2022
यह पृष्ठ 293 बार देखा गया है
×


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें