दो हज़ार बाइस तुम आओ,
जग में नूतन ख़ुशियाँ लाकर।
परम पिता की सदा दुआ हो,
जग की सुंदर बगिया पर।
दो ख़ुशियों की शुभ सौग़ातें,
सुख के सुंदर दीप जलाकर।
दो हज़ार बाइस तुम आओ,
जग में नूतन ख़ुशियाँ लाकर।
खिलते रहें गुलाब सदा ही,
साँसों की अगणित शाखों पर।
सुंदर अभिलाषाएँ पूरी हों,
नित नवल वर्ष की राहों पर।
दो हज़ार बाइस तुम आओ,
जग में नूतन ख़ुशियाँ लाकर।
परमपिता की सदा दुआ हो
जग की सुंदर बगिया पर।
आँधी बनकर ख़ुशबू बिखरे,
भारत माता के दामन पर।
सपनों की नइया तट पहुँचे,
नित नवल वर्ष के आँगन पर।
दो हज़ार बाइस तुम आओ,
जग में नूतन ख़ुशियाँ लाकर।
परमपिता की सदा दुआ हो,
उनकी सुंदर बगिया पर।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें