हर्षोल्लास से सराबोर हुआ
भारतवर्ष का कण-कण,
शुभ मंगलमय नव वर्ष का
अभिनंदन! अभिनंदन!
गीत-संगीत से गूँजे उठा
सुरम्य मधुर वातावरण,
रंग बिरंगी फुलझड़ियाँ जलाकर
अभिनंदन! अभिनंदन!
नगरी-नगरी द्वारे-द्वारे
खिल उठा घर-आँगन,
रंग-रंगीली रंगोली बना कर
अभिनंदन! अभिनंदन!
सुख समृद्धि हो भारतवर्ष में
यश कीर्ति में हो वर्धन,
पलक-पाँवड़े बिछा नूतन वर्ष का
अभिनंदन! अभिनंदन!
विकास देश का हो अनवरत
ख़ुशहाल हो जनता जनार्दन,
मंगल कामना संग नूतन वर्ष का
अभिनंदन ! अभिनंदन !
विनती स्वीकार करो प्रभु
प्रीति पूर्वक है वंदन,
सदा बरसे आशीष आपका
अभिनंदन! अभिनंदन!
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें