मनभावन पावन लगा, नवरात्रि महा पर्व।
करते आएँ हैं सदा, हम सब इस पर गर्व॥
हम सब इस पर गर्व, चेतना नई जगाएँ।
रख कर नौ उपवास, मातु को शीश झुकाएँ॥
कहें शमा परवीन, करें माँ का आवाहन।
मिले प्रेम आशीष, लगे सब कुछ मनभावन॥
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।