नववर्ष की पावन बेला,
शुभ संदेश सुनाती है।
भगा तम अंतर्मन से,
नव प्रभाती गाती है।
उदित शिशिर लालिमा,
धुँध परत हटाती है।
किंतु ठिठुरन-कंपन से,
तन को शीत सताती है।
किंतु-परंतु से भटकन,
अंतःकरण में आती है।
फिर भी भाव प्रखरता से,
नव लेखन रच जाती है।
आशा और आकांक्षाएँ,
मन अधीर बनाती है।
किंतु 'सर्वे भवन्तु सुखना'
गुनगुनी प्रभाती गाती है।
खट्टी-मीठी यादों में,
बीती साल जाती है।
नववर्ष मंगल वेला में,
सुगंध नव प्रभाती है॥

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
